
बिक्रमगंज (रोहतास ): काराकाट प्रखंड क्षेत्र के सकला पंचायत अंतर्गत कौपा गांव में आग लगने से खेत में लगे 10 बीघा गेहूं का फसल जलकर राख होने का मामला सामने आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग कैसे लगी स्पष्ट जानकारी नही मिल पाई है । इस घटना में उक्त गांव के ही रहने वाले पीड़ित किसानों में गुड्डू व मिथलेश पांडेय का 4 बीघा , श्याम किशोर पांडेय का 2 बीघा ,सिद्धनाथ पांडेय का 2 बीघा और विंकटेश पांडेय का 2 बीघा यानी कुल मिलाकर 10 बीघे का फसल जलकर राख हो गया । जिसको लेकर पीड़ित किसान काफी सदमें में है । पीड़ित सभी किसान घटना को लेकर वरीय अधिकारियों से उचित मुआवजे को लेकर आस लगाए बैठी है । ताकि घटित घटना की उचित मुआवजे से पीड़ित किसानों को कुछ राहत मिल सके ।