
करगहर(रोहतास) प्रखंड व पंचायत करगहर निवासी रामप्रवेश सिंह की गौशाला में अचानक लगी आग से तीन भैंस पूरी तरह झुलस गई। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं गौशाला में रखे भैंस का चारा भूसा तथा घर भी जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह पूरी तरह से खुलकर सामने नहीं आई। आग लगने के बाद उठे धुंए को देखकर मोहल्ले वासी शोर मचाए तब मोहल्ले में रह रहे पड़ोस के लोग खबर सुनकर एकाएक वहां पर दौड़े जहां पर गौशाला में भैंस आग की लपेटे से जल रही थी। काफी मशक्कत के बाद गौशाला में लोग अंदर जाकर भैंस की रस्सी खूंटे से काटे तब जाकर भैंस गौशाला से निकलकर भागी तो जान बचा। तत्पश्चात गांव के ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाया गया। स्थानीय लोगों ने सरकारी मवेशी डॉक्टर को बुलाकर भैंस का इलाज करा रहे हैं। मामले की जानकारी भैंस मालिक रामप्रवेश ने दी।