
बीइओ के खिलाफ शिक्षको व प्रतिनिधियो ने बीडीओ को दिया ज्ञापन
डिजिटल टीम, डेहरी. रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के चुटिया थाना क्षेत्र के चालीसबीगहवा स्कूल के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र तिवारी को स्कूल के रूम मे ही बंद करके मारपीट करने को लेकर शिक्षको मे आक्रोश भडक पडा। बुधवार को शिक्षक संघ के अध्यक्ष अविनाश सिंह के अगुवाई मे शिक्षक व प्रतिनिधियो ने बीडीओ को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधियों व शिक्षको ने कहा कि बीइओ गौरीशंकर सिंह मनमानी तरीके से शिक्षक को टार्चर करते है। चालीसबीगहवा स्कूल मे पहुंच धीरेंद्र तिवारी से बहस करने लगा तथा दो लोगों को बुलाकर रूम मे बंद करके बैट से पीटा गया। मारपीट से धीरेंद्र की स्थिति खराब हो गयी अभी बनारस के ट्रामा सेंटर के आईसीयू मे भर्ती है। प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि बीइओ पर कार्रवाई नही होती है तो कोई भी सरकारी काम नही किया जाएगा। वही बीआरसी व प्रखंड कार्यालय मे तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सभी ने दो दिन के अंदर बीइओ की गिरफ्तारी करने की मांग की। बीडीओ अनुराग आदित्य ने बताया कि मामले की सूचना जिलाधिकारी को दी गयी है।मौके पर मुखिया अरूण कुमार चौबे, उम्मत रसूल, सतेंद्र दूबे, श्रीराम सिंह, दीपक चौबे, बीरू उरांव, विरेंद्र पांडेय. असंख्य दूबे, , गौरीशंकर तिवारी आदि थे।