
चेनारी (रोहतास) गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को चेनारी पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर खुरमाबाद स्थित जीटी रोड फोरलेन से एक ओवरलोडेड बालू लदा ट्रक और ट्रैक्टर को जप्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि फोरलेन पर रात्रि में बालु से लदी अवैध ट्रक धड़ल्ले से जा रहा है। जीटी रोड जाम होने की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर छापेमारी अभियान चलाई गई ।यह अभियान थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित कुदरा नदी पुल से लेकर टेकारी गांव के समीप चलाई गई। छापेमारी की सूचना पर सड़क के किनारे व विभिन्न होटलों पर खड़ा कर बालू लदे ट्रक चालक भागने लगे दो वाहन को जप्त किया गया है । इस करवाई से बालु क्षेत्र मे अवैध रूप से वाहन चलाने वाले लोगों मे हडकंप मची है । लगातार खुरमाबाद में जीटी रोड के आसपस
कैमूर में वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी खड़ा कर देने से जीटी रोड जाम हो रहा है।