
डेहरी आन सोन रोहतास शहर के पानी टंकी रोड में सेवानिवृत्त सार्जेंट मेजर व होटल व्यवसाई बैजनाथ गुप्ता को पूर्व विधायक, लोजपा नेता सोनू सिंह समेत समाज के विभिन्न तबके के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में लोजपा रा के प्रदेश नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि स्वर्गीय गुप्ता मिलनसार व समाजसेवी से थे मृदुभाषी स्वर्गीय गुप्ता के निधन से इस शहर को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।
मौजूद पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि अवकाश प्राप्त सार्जेंट मेजर बैजनाथ गुप्ता एक अच्छे, पुलिस अधिकारी के साथ एक अच्छे इंसान व समाजसेवी थे।
मौके पर उनके पुत्र संतोष गुप्ता, विनोद मारोदिया, उदय गुप्ता, जमुना प्रसाद, संजय गुप्ता, जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, अभिनव कुमार, लल्लू चौधरी, वार्ड पार्षद सोनू चौधरी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी, डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उंमा शंकर पांडे उर्फ मुटुर पाण्डेय, जयप्रकाश मौर्य, प्रदीप कुमार, श्री कान्त पाल, पत्रकार उपेंद्र मिश्रा, मदन कुमार, बलबीर सिंह उर्फ सिन्टु सिंह समेत भारी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।