
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शहर के संबिका नगर स्थित श्री मां निकेतन पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों का शिक्षकों ने पहले दिन स्वागत किया। सुबह सुबह क्लास की शुरुआत प्रार्थना और योग ध्यान के साथ हुई। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। विद्यालय के निदेशक ने बताया कि बच्चों के साथ सभी शिक्षकों ने मित्रवत संबंध स्थापित करते हुए आज के क्लास में बच्चो का स्वागत किया। इस दौरान भविष्य की कार्ययोजना बनाने के लिए अभिभावकों से विमर्श किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विद्यालय से संचालक संजय कुमार ने कहा कि शिक्षा से प्रगति और विकास के रास्ते खुलते हैं। इसका कोई भी दूसरा विकल्प नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों के भविष्य़ के निर्माण कर्ता हैं। भारतीय समाज में उनका महत्वपूर्ण स्थान है। छात्रों के प्रगति के लिए हमेशा सजगता से काम करना चाहिए।