
करगहर(रोहतास)जिलाधिकारी रोहतास ने जिले के मेधावी छात्र छात्राओं को मैट्रिक एवं इण्टरमीडिएट परिक्षा में अच्छे अंक लाने पर पुरस्कृत किया वही खुशी कुमारी पिता हरिद्वार साह ग्राम पोस्ट थाना करगहर को इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया।विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई गौरवमय पल के लिए जिलाधिकारी रोहतास को अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा अध्यक्ष करगहर इंद्रजीत रौनियार ने कृतज्ञता पूर्ण हृदयतल कि गहराइयों से अतुलनीय आभार व्यक्त किया साथ ही साथ खुशी कुमारी को उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते हुए हैं ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी तत्पश्चात खुशी कुमारी के पिता ने बताएं कि बेटी को पढ़ाने के लिए कोई भी कार्य करना होगा तो इसके लिए हम बेहिचक होकर कार्य करेंगे ताकि बेटी के सपनों मे उड़ान भरी पंख लगा सके परिवार वाले इस खुशी के माहौल में फूले नहीं समाए गांव समाज मोहल्ला चारों तरफ खुशी की जोर शोर से चर्चा हो रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!