
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। होम्योपैथी के जनक महात्मा सैमुअल की जयंती के मौके पर डेहरी ऑन सोन निवासी डॉ गंगासागर सिंह सहित अन्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पटना कदमकुआं स्थित गर्वमेंट हॉस्पिटल में किया गया था। इस सम्मान पर शहर वासियों ने उन्हें बधाई दी है। जिसमें विधायक फते बहादूर सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, श्री अरविंद सोसाइटी की अध्यक्षा संगीता सिंह, सरोज चौबे सहित अन्य शामिल है। इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों से मेडिकल प्रैक्टिशनर और छात्र उपस्थित थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम के दौरान बिहार विधानसभा सदस्य डॉ रामानुज प्रसाद, होम्योपैथी के निदेशक एसएस सिंह, आयुष विभाग के डॉ राधाकुमार सिन्हा ने संयुक्त रुप से बिहार के सभी जिलों से पहुंचे प्रैक्टिशनर का स्वागत करते हुए सम्मान दिया। सम्मानित डॉक्टर गंगा सागर सिंह ने कहा कि बिना किसी को नुक्सान पहुंचाए होम्योपैथी लोगों को रोगों से लड़ने और बचाव में मदद कर रही है। इस दौरान जिले के अन्य मेडिकल प्रैक्टिशनर को भी सम्मानित किया गया। जिसमें आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, डॉ अजय कुमार और डॉ बीएन गुप्ता शामिल हैं। जबकि होम्योपैथी के विकास और चुनौतियां विषय पर संबोधन के लिए डॉ रोहित कुमार प्रिय को मुख्य और अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया।