
पटना: पटना हाई कोर्ट में एडवोकेट्स एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की पहली बैठक आज गुरुवार को एसोसिएशन हॉल में हुई। उपाध्यक्ष श्रीमती छाया मिश्र ने इस अवसर पर एसोसिएशन पर एक श्वेत पत्र जारी करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि हमलोग नए संकल्प के साथ काम करेंगे,एक पारदर्शी और स्वच्छ संगठन बनाएं। इस दौरान उन्होंन दिवंगत न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी और अनिल कुमार उपाध्याय को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित महासचिव जयशंकर जी कोरोना काल में सदस्यों और परिवार को टीकाकरण में सराहनीय कार्य किया,उन्हे साधुवाद। आज जब हमलोग नवगठित कार्यकारिणी में पहली बार मिल रहे हैं,सदस्यों को विश्वास दिलाया जाए,यह टीम स्पिरिट से काम करेगी और पारदर्शिता बनी रहेगी। इसी संकल्प को बल देने के लिए, पिछले वर्षो में एसोसिएशन की उपलब्धियों और यदि कुछ असफलता हो,उस पर एक श्वेत पत्र भी प्रकाशित हो जो नई समिति को उपलब्ध कराई। उन्होंने मांग कि है कि पिछली समिति के वित्तीय स्थिति से भी सभी को अवगत कराया जाए।