
करगहर(रोहतास) प्रखंड क्षेत्र करगहर सीवन मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक कालेश्वर राम के द्वारा विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शक करते हुए हुए बताया गया कि सफाई में भगवान बसते हैं स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है विद्यालय की स्वच्छता एवं सुंदरता से बच्चों का मनोवृति उत्साह एवं उमंग से भरा होता है जिसके उपरांत बच्चे मन लगाकर विद्यालय में पढ़ाई करते हैं नैतिक भौतिक सामाजिक गुणों का अग्रसर विकास होता है तत्पश्चात उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय ही वह मंदिर है जिस के छत के नीचे सभी विद्यार्थी जात पात भेदभाव धर्म समुदाय को त्याग कर एक साथ शिक्षा अध्ययन करते हैं दोपहर के समय देखा गया कि मध्यान्ह भोजन भी बच्चों को प्रतिदिन मीनू के अनुसार ही दिया जाता है जिसे बच्चे भली-भांति खाते पीते हैं सभी शिक्षकों की सहयोग से विद्यालय समय अनुकूल संचालित किया जाता है लेकिन विद्यार्थियों के साथ-साथ अपने सभी सहायक शिक्षकों की भी क्लास लगा दी
प्रधानाध्यापक कालेश्वर राम ने यहां तक बोल उठे की ससमय सभी अध्यापक को विद्यालय में हाजिर होना है तथा सरकार के दिशा निर्देश मे विषय वार पाठ्यक्रम को नोट कराते एवं पढ़ाते हुए सभी विद्यार्थियों का सिलेबस समय अनुकूल समाप्त कर देना है मौके पर शिक्षक गण अशोक कुमार शर्मा मनोज कुमार राजू कुमार सिंह उर्मिला कुमारी पूनम कुमारी पुष्पा कुमारी मधुबाला कुमारी गुलशन मौर्य संजय कुमार मौजूद रहे