डेहरी ऑन सोन. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ओवरलोडिंग और अवैध खनन के मामले में अभियान चलाकर पुलिस ने 13 वाहनों को जप्त कर एक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान में बुधवार को रोहतास पुलिस द्वारा अवैध खनन/ओवरलोडिंग के विरुद्ध अकोढ़िगोला थाना क्षेत्र से 02-ट्रैक्टर एंव डेहरी नगर थाना क्षेत्र से 05-ट्रक, चेनारी थाना क्षेत्र से 01-ट्रक, 01-ट्रैक्टर, दरिहत थाना क्षेत्र से हाईवा, 03 नौहट्टा थाना क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर तथा एक चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कांड दर्ज कर नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।