
करगहर(रोहतास) करगहर थाना क्षेत्र ग्राम खडारी धनजी पासवान पिता श्री प्रहलाद पासवान वर्षो से फरार चल रहे थे क्योंकि माननीय न्यायालय का सम्मान नहीं किए जिसके उपरांत कांड में संलिप्त वारंट जारी हुआ जिन्हें स्थानीय पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ ली बताया जाता है कि इनके दबंगई और दहशत से आसपास के लोगों में भय का माहौल रहता है नशीला पदार्थ की बिक्री एवं सेवन जोर शोर से करता है जिस मामले में अभियुक्त गिरफ्तार है वह मामला कुछ और नहीं बल्कि जमीन का ही है जो 2013 से ही कब्जा कर अपने गिरफ्त में कर ली है कद छोटा और हाथ बहुत लंबी है तत्पश्चात अपराधी कितना हूं शातिर हो लेकिन पुलिस की नजरों से बच ही नहीं सकता वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आ ही गए काफी मशक्कत के बाद इन्हें गिरफ्तार कर अग्रिम उचित कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा गया मामले की जानकारी करगहर थाना अध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार ने दी