
बिक्रमगंज(रोहतास) : बिहार जाति आधारित जनगणना के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रखंड काराकाट के लर्निंग सेंटर गोड़ारी में चार्ज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हो गया । इस प्रशिक्षण के दौरान बिहार जाति आधारित सर्वेक्षण मोबाइल ऐप एवं पोर्टल पर इंट्री से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें 17 कॉलम को पुरी तरह से प्रत्येक परिवार का भरना है । जिसमें मुखिया का नाम,पिता व पति का नाम,परिवार से संबंध,जाति का कोड,आवासीय स्थिति, कम्प्यूटर, मोटरयान का कोड ,कृषि भूमि, आधार संख्या , राशनकार्ड इत्यादि कुल 17 प्रकार का कालम भरना है । यह कार्य लिखित के साथ विजागा ऐप पर इंट्री भी करना है । प्रशिक्षण में प्रशिक्षक संजय कुमार, विवेक कुमार, संजय सिह, दिनेश कुमार दिनकर,राहुल कुमार, राजन, धीरज एवं प्रशिक्षू अनिल कुमार पासवान,धर्मेंद्र कुमार,अभिषेक मणि, मो.अब्बास अंसारी, जैनूल आवेदिन प्रियंका कुमारी,सुनिता कुमारी यानी कुल मिलाकर 100 लोगों को बुधवार को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया और 15 अप्रैल से अपने संबंधित क्षेत्र में जातिय जनगणना का कार्य पूरा कर सुनिश्चित करने का दिशा-निर्देश दिया गया ।