
सासाराम (रोहतास) बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 58 के अंतर्गत रोहतास जिला के विभिन्न पुलिस थाना कांड एवं मद्य निषेध विभाग रोहतास द्वारा उत्पाद वाद में शराब जब्त 51 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया 15 से 18 अप्रैल तक होगी। मद्द निषेध एवं उत्पाद विभाग रोहतास सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सासाराम अनुमंडल क्षेत्र में कुल 32 शराब जब्त वाहनों की नीलामी होगी। वहीं डिहरी अनुमंडल में कुल 13 वाहनों की नीलामी की जाएगी। जबकि बिक्रमगंज अनुमंडल में 5 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पूरी होगी। इन वाहनों में साइकिल, मोटरसाइकिल, टेंपो, बोलेरो एवं कार शामिल है। विभिन्न थानों में जब्त सभी 51 वाहनों की नीलामी आगामी 15 अप्रैल से शुरू की जाएगी। सासाराम अनुमंडल कार्यालय में 15 अप्रैल को नीलामी की प्रक्रिया पूरी होगी। वहीं डिहरी अनुमंडल कार्यालय में 17 तथा बिक्रमगंज अनुमंडल में 18 अप्रैल को नीलामी होगी।