
डेहरी आन सोन (रोहतास)अनुमंण्डल क्षेत्र में संविधान शिल्पी डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती श्रद्धा पूर्वक विभिन्न जगहों पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई ।प्रभात फेरी निकाली गई ।विचार गोष्ठी भी आयोजित किये गए ।स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि डॉ अम्बेडकर की जयंती समानता व ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है ।जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले डॉ आंबेडकर को समानता व ज्ञान का प्रतीक माना जाता है।राजद द्वारा अम्बेडकर जयंती पर उक्त बातें स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने होटल बुद्ध बिहार सभागार में शुक्रवार को कही ।अध्यक्षता व संचालन डॉ शैलेन्द्र कुमार सागर ने किया ।मौके पर नगर अध्यक्ष धनजी सिंह,गुड्डू चन्द्रवंसी ,शांति देवी आदि मौजूद थे ।कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ आंबेडकर व भगवान बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया ।वही बस्तीपुर स्थित आर एस के पब्लिक स्कूल में डॉ आंबेडकर की जयंती मनाई गई।स्कूल के प्रार्थना सभा में विद्यालय के निदेशक प्राचार्य शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।निदेशक श्री आनंद सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे डॉ भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। अपने राष्ट्र के प्रति दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका शर्मा ने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है कसी पूरा श्रेय बाबासाहेब आंबेडकर को है।
डेहरी में दुसाध जागृति एवं सांस्कृतिक चेतना मंच द्वारा बाबा साहेब डॉ.भीम राव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी निकाली गई ।कर्पूरी चौक से अंबेडकर चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई। लोगो में एकता,शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द तथा लोगो में भाई चारे का माहौल बनाए रखने की अपील की गई। मंच के अध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर सविधान के निर्माणकर्ता थे ।वे गरीब,दलित,शोषित, पिछड़ों और अल्पसंख्यको के मसीहा के रूप में अनेको कल्याणकारी कार्य किए । बाबा साहेब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभी के बीच मिठाइयाँ भी बाँटी गई। मौके हरे राम पासवान,विनोद पासवान,मदन प्रसाद,प्रकाश पासवान,दीपू पासवान आदि मौजूद थे ।इधर तार बंगला के प्राथमिक विद्यालय तारबंगला में बच्चों एवं शिक्षकों के बीच बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया।प्रधान शिक्षक अमरनाथ पंडित,घनश्याम प्रसाद मिशाल कुमार गोस्वामी तथा कौशल कुमार समेत छात्र छात्रा उपस्थित थे।जन कल्याण मोर्चा ने अंबेडकर चौक पर डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मुनालाल कसेरा ,मोहम्मद नियाज, जीवन सिंह द्वारा उनके प्रतिमा पर फूल चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित किया । डेहरी नगर भाजपा डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती सामाजिक न्याय सेवा सप्ताह के अंतर्गत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई । मौके पर पूर्व विधायक सतनारायण सिंह, प्यारेलाल ओझा, सुनील कुमार कुशवाहा महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती गुप्ता आईटी सेल के संजीव कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे ।