
डिजिटल टीम, डेहरी। प्लूगा पंप्स एंड मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ और स्थानीय डीलर अरविंद इंटरप्राइजेज के सहयोग से डेहरी ऑन सोन में डीलर्स मीट और प्लंबर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान कंपनी के ब्रांच मैनेजर संजीव श्रीवास्तव, सर्विस इंजीनियर विनय कुमार, मार्केटिंग मैनेजर प्रभाकर वर्मा ने कंपनी के विस्तार की योजना पर चर्चा की। कहा कि गुणवत्ता एवं सर्विस के बारे में कंपनी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता के लिए जरूरी है ग्राहकों का भरोसा जिसपर हमलोग पूरी तरह खरे उतरे हैं। कहा कि कंपनी का समर्सिबल पंप को लो वोल्टेज और कम ऊर्जा की खपत में अधिक पानी देता है। सोलर पंप की भी काफी बिक्री हुई है। इस दौरान कंपनी के कॉपोर्रेट वीडियो दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान रोहतास जिले के डेहरी, सासाराम, नौहट्टा और तिलौथू सहित अन्य प्रखंड के मैकेनिक और इलेक्ट्रिशियन मौजूद थे। कंपनी के अधिकारियों और स्थानीय डीलर अरविंद कुमार ने सभी को रिंच और टूल्स देकर सम्मानित भी किया।