
सासाराम (रोहतास) जनता दल यूनाईटेड रोहतास के द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार महान समाज सुधारक एवं विधि वेता “भारत रत्न” बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। बाबा साहेब के जयंती के पूर्व संध्या पर जदयू के द्वारा जिला में पंचायत स्तर पर महादलित के बस्ती में जाकर जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा दीपोत्सव मनाया गया। 14 अप्रैल को जयंती के दिन जिला जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा सासाराम में स्थित समाहरणालय के पास बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद प्रभाकर रोड स्थित जिला कार्यालय में बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) जिले के तीनों अनुमंडल में “भीम संवाद” का कार्यक्रम किया। हम लोगों के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। बाबा साहेब की स्मृति में जनता दल (यू) ने जो महायज्ञ शुरू किया था उसकी पूर्णाहुति 14 अप्रैल को उनकी जयंती के अवसर पर की गई। मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने कहा कि समाज के हर पीड़ित और वंचित वर्ग के लिए न्याय और समानता की लंबी लड़ाई बाबा साहब के द्वारा लड़ी गई। हम लोगों के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के समाज के लोगों को राजनैतिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने का कार्य किया। नीतीश कुमार की सरकार ने सरकारी नौकरी में प्रोन्ती में आरक्षण देने का काम किया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने समाज के शोषित, वंचित व दबे कुचले लोगो को समाज के मुख्य धारा से जुड़ने के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था की है। भाजपा उसे खत्म करने की साजिश रच रही है। जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के मंसूबे को कभी पूरा होने नहीं देंगे। इस जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रजिया कामिल अंसारी, प्रमिला सिंह, नेहा नटराज, बद्री भगत, अशोक पटेल, अलख निरंजन, संजय पटेल, बनारसी सिंह, सिकंजय सिंह, अभिषेक पटेल, बिनोद कुशवाहा, संगीता सिंह, जमालुद्दीन सिद्धकी, धनंजय पटेल, अजय मिश्रा डब्लू, सरदार परमजीत सिंह, बिरेन्द्र गौड़, बिनोद पाल, बदरे कामिल अंसारी, निखिल जय सिंह, अरुण सोनी, डॉ प्रमोद कुमार, मोहम्मद सज्जाद अली सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।