
सासाराम (रोहतास) वेदा प्रशाखा क्षेत्र में बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए विद्युत विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार छापामारी कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को विद्युत विभाग की एक टीम गठित की गई है। जिसमें वेदा विद्युत कनीय अभियंता राहुल रंजन, सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार गुप्ता, एसटीएफ प्रवीण कुमार एवं मानव बल इत्यादि शामिल रहे। छापामारी में 2 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया है। जहां विद्युत विभाग की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 88042 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी के लिए विद्युत कनीय अभियंता राहुल रंजन के द्वारा आवेदन दिया गया है। इस संबंध में कनिय विद्युत अभियंता राहुल रंजन ने बताया कि प्रथम छापामारी “अमृत चाट भंडार” मोहल्ला सिविल लाइन के निवासी सुनील कुमार सिंह पिता स्वर्गीय विजय बहादुर सिंह नियर महिला कॉलेज के यहां विद्युत विभाग की टीम के द्वारा की गई, जहां बिना किसी वैध कनेक्शन के चोरी करते हुए विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था। जिन पर 70932 रुपये का जुर्माना किया गया है। वहीं दूसरी छापामारी मोहल्ला करनसराय निवासी नीलेश कुमार राय पिता सुरेश प्रसाद राय के यहां विद्युत विभाग की टीम द्वारा की गई उपभोक्ता के द्वारा विद्युत कनेक्शन लिया गया तो है लेकिन मीटर के पहले पीवीसी तार काटकर बायपास करते हुए बिजली चोरी करते पकड़े गए। जिन पर 17110 रुपये का जुर्माना किया गया है। मौके पर उक्त सभी दो लोगों के घरों से साक्ष्य के तौर पर विद्युत ऊर्जा में प्रयुक्त पीवीसी तार को आंशिक रूप से काट लिया गया है, जिस पर विद्युत अधिनियम 2003 संशोधित धारा 135 के तहत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जारही है।