
डेहरी ऑन सोन. डेहरी नगर थाना क्षेत्र के एनएच पर पाली पुल के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार घायल हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को कंटेनर की टक्कर से एक बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि औरंगाबाद की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी। जिस कारण बाइक सवार महिला की कंटेनर की चपेट में आ कर मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर एनएच जाम कर दिया. अधिकारियों ने समझाबुझाकर जाम खत्म करवाया. मृतक निकटवर्ती गांव की माधुरी देवी (42 ) है। घायल बाइक सवार का नाम मनोज सिंह (38) है ।