
करगहर (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र व पंचायत करगहर में रविवार के दिन करगहर निवासी रितिक पांडेय, पिता स्वर्गीय रामप्रवेश पांडेय ने केदार पांडेय हाता के अंदर बने बजरंगबली मंदिर मे कीर्तन मंडलियों के द्वारा अखंड हरिकीर्तन करवाएं। जिसमें भिन्न-भिन्न कलाकारों ने जमकर भाग लिया। आपको बता दें कि बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति अखंड हरिकीर्तन में भाग लिए। हरि कीर्तन के बाद सोमवार के दिन प्रसाद स्वरूप (भंडारा) का आयोजन किया गया।जिसमें गांव के गणमान्य व्यक्ति सहित बहुत सारे सामाजिक कार्यकर्ता लोग जमकर (भंडारा) प्रसाद का आनंद उठाएं। मौके पर उपस्थित लोग रितिक पांडेय, प्रिंस पांडेय, तेजस्वी पांडेय, शुभम पांडेय, कृष्णा पांडेय, भीम पांडेय, लड्डू उपाध्याय, दयाशंकर पांडेय, गिरधर पांडेय, लुई पांडेय, डिग्री पांडेय, एलआईसी अभिकर्ता जितेंद्र कुमार पांडेय, अजय पांडेय उर्फ (दादा) आशीष पांडेय, समाजसेवी सत्यम पांडेय, दिलीप पांडेय सहित कई अन्य लोग सहित सभी पांडेय, परिवार, बहुत सारे युवा साथी समाजसेवी कार्यकर्ता लोग जमकर हरि कीर्तन में भाग लिए।