
करगहर (रोहतास) स्थानीय प्रखंड परिसर में 2023 एवं 2024 (जी पी डी पी) ग्राम पंचायत डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत योजना चयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक पंचायत राज अधिकारी अंकिता सिन्हा ने की।करगहर प्रखंड में स्थित पंचायत के सभी मुखियागण, पंचायत सचिव, विभाग कर्मी, पंचायत कर्मी, जीविका, पंचायत कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की बातें करें तो इतना अच्छा व सुंदर था कि आए हुए (अतिथियों) सभी लोगों के चेहरे खुशी के मारे खिल रहे थे। क्योंकि पंचायत को विकास की माध्यम से गति प्रदान कर पंचायत वासियों की समस्या दूर कर लोगों को खुशहाल रखा जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के समक्ष पंचायत राज अधिकारी अंकिता सिन्हा की मौजूदगी में निम्न बिंदुओं पर विचार किया गया। पहला सतत विकास लक्ष्य अंतर्गत योजनाओं का चयन किस प्रकार किया जाए। दूसरा थीमेटिक ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्रोग्राम की अंतिम तिथि 31/4/2023. तीसरा मिशन अंत्योदय की डाटा की संपुष्टि के लिए ग्राम सभा का आयोजन करना तथा चौथा पंचायत कर्मियों की उपस्थिति संबंधित दिशा निर्देश आदि सम्मिलित है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!