
सासाराम (रोहतास) जिले के शिवसागर प्रखंड के बमहौर गांव में बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति एवं गया स्नातक क्षेत्र के एमएलसी अवधेश नारायण सिंह के आगमन पर लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अवधेश नारायण सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों से शिष्टाचार मुलाकात की। वहां सभी उपस्थित लोगों एवं मतदाताओं को आभार व्यक्त किये। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, भाजपा नेता रमाशंकर पांडेय, भिषमनारायण सिंह, समाजसेवी नवीन कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय उर्फ बब्लू पांडेय, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लाल मोहर राम, राजीव सिंह, उमाशंकर सिंह, योगेन्द्र सिंह, राम सिंघासन पासवान, पुष्कर चंद्रवंशी, रोहित सिंह चौहान, टिंकू जी सहित अन्य लोग मौजूद थे।