
डिजिटल टीम, डेहरी. स्थानीय न्यू डिलियां, डिहरी स्थित सोन राइज़िंग स्कूल के प्राँगण में गया निर्वाचन क्षेत्र से पुनः निर्वाचित एम एल सी अवधेश नारायण सिंह का आर एस के पब्लिक स्कूल निदेशक व प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री आनंद सिंह ने अपने सभी मित्रों के साथ भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। अभिनंदन समारोह प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन, डिहरी इकाई के द्वारा सोन राइजिंग स्कूल में आयोजित की गई। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती ने किया। अवधेश नारायण सिंह के सम्मान में संबोधन प्राचार्या शांता मिश्रा ने दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के संगीत शिक्षक राकेश कुमार ने स्वागत गान से किया। समारोह में उपस्थित जिला सचिव समरेन्द्र कुमार,जिला संयोजक धनेंद्र कुमार,कोचस प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार, जी एन पटेल, रवि कांत रंजन प्रखंड महामंत्री आनंद सिंह, नितेश सिंह , सुनील सिंह एवम प्रखंड सचिव प्रशांत कुमार ने अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, एवम माला से सम्मानित किया।
सभापति अवधेश नारायण सिंह अभिनंदन समारोह से अभिभूत होकर कहा कि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के हर विद्यालय के साथ मैं हर समय खड़ा रहूँगा। उन्होंने ने कहा यह जीत मेरी नही है यह जीत आपकी है। इस जीत से मैं गौरवान्वित हो उठा।
डिहरी प्रखंड के प्राइवेट स्कूल के लगभग 50 विद्यालय संचालक और 200 शिक्षकों ने अवधेश नारायण सिंह का अभिनंदन किया। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, डिहरी इकाई की ओर से मीडिया के सभी बंधुओं को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। प्रखंड सचिव प्रशांत कुमार ने सभापति महोदय के रोहतास जिला के प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अंत मे विजय सत्य और निष्ठा की हुई।
द डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक अखिलेश कुमार ने अवधेश नारायण सिंह के सरल एवम मृदुभाषी व्यक्तितव का परिचय देते हुए उनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन दमयन्ती पब्लिक स्कूल के निदेशक समरेन्द्र कुमार समीर ने किया। सभी मेहमानों ने एक साथ भोजन के साथ संगीत का आनंद लिया।