
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। राष्ट्रीय उच्च पथ 2 के चौड़ीकरण एवं जाम की समस्या को लेकर प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में सम्बंधित पदाधिकारियों, एनएचआई के अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी, डिहरी- सह- भूमि सुधार उप समाहर्ता, डिहरी ने बताया कि नेशनल हाईवे 2 पर सुअरा मोड़ से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक निर्माण कार्य में जगह-जगह रास्ते बंद कर विपरीत दिशा से गाड़ी आने-जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है और रात्रि में रोशनी के अभाव के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसलिए एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा इस समस्या के निजात पाने के लिए जहां निर्माण कार्य हो रहा है उस मार्ग वाले स्थल पर विद्युत विभाग से संपर्क कर रौशनी की व्यवस्था किया जाए। उन्होंने जगह जगह वोलेंटियर तैनात कर उसकी सूची अनुमंडल कार्यालय को भी उपलब्ध कराने को कहा।
सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर उस ग्रुप में एन एच 2 के अधिकारी के साथ साथ अनुमंडल थाना अंचल समेत सभी अधिकारियों को जोड़ने की बात कही। साथ ही ग्रुप में तैनात वोलेंटियर की तस्वीर भेजने को कहा। जहां-जहां निर्माण कार्य को लेकर गड्ढे हैं उस पर तत्काल कार्य करने का निर्देश एन एच के अधिकारियों को दिया। नगर थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, डिहरी एवं डिहरी मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को कहा की सतत गश्ती दल निर्माण स्थल के इर्द गिर्द घूमता रहें और विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों को अर्थ दंड लगाया जाए।
बैठक में अंचलाधिकारी, डिहरी, नगर प्रबंधक, डिहरी नगर परिषद के साथ पुलिस पदाधिकारी और एन एच आई के अधिकारी समेत निर्माण एजेंसी सोमा इंडस वाराणसी औरंगाबाद प्रा लिमिटेड के प्रबंधक समेत कई अधिकारी मौजूद थे। साथ ही बैठक की समाप्ति के बाद सभी टीम के द्वारा भौतिक रूप से एन। एच। 02 के कार्य वाले मार्ग का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।