
दरिहट (रोहतास)। स्वर्गीय बासुदेव नारायण सिंह के पुण्य तिथि पर ग्रामीणों ने उन्हें याद किया. राम प्यारी बालिका माध्यमिक उच्च विघालय दरिहट के प्रांगण में रविवार को उनके प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर लोगो ने उनके कृत्य को याद किया. यज्ञ समिति के सदस्यों ने भी उन्हें प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुये कहा कि बासुदेव बाबू ने गांव के विकास में काफी सराहनीय योगदान किया है. उनके अथक प्रयास से रामप्यारी बालिका उच्च विघालय व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ. उनके ही प्रयास से स्कूल सरकारी भी हुआ. आज वह स्कूल में प्लस टू तक की पढ़ाई हो रही है. अब बच्चियां 12 वीं तक की पढ़ाई गांव में ही कर पा रही है. उनका एक सपना था की गांव में ही लड़कियों का कॉलेज बने. इसके लिए पहल भी शुरू किया था. लेकिन असमायिक निधन के कारण कॉलेज का काम अधूरा रह गया. इसके लिए एक सार्थक प्रयास की जरूरत है. मलयार्पण करने वालों में सरपंच प्रतिनिधि सुभाष कुमार सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह,पंचायत समिति सदस्य अभिभावक कृष्णा प्रसाद,यज्ञ समिति के श्रीकांत पाल, अशोक कुमार सिंह,मंजू देवी, सुरेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, बिनोद सिंह, रवि सिंह, गुडु सिंह,लड्डू सिंह राकेश साव, मंतोष गुप्ता, भुवर सिंह, मो रफी, सरजू महतो, आदित्य कुमार, बाबूजान, लकी कुमार आदि शामिल थे।