
सासाराम. सासाराम में 13 मई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सिविल कोर्ट में अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है। रोहतास जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव छेदी राम ने आज जिले के तमाम प्रमुख बैंकों के प्रबंधकों के साथ बैठक किया तथा ज्यादा से ज्यादा मामलों को लोक अदालत के माध्यम से सुलझाने की बात रखी। बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि वे लोग अपने यहां खासकर ऋण संबंधी मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करें। 13 मई को लगने वाले विशेष कैंप में ज्यादा से ज्यादा मामलों का सेटलमेंट हो। इसकी कोशिश की जा रही है। सिविल जज छेदी राम ने बताया कि बैंकों से ऋण संबंधित विवाद को लोक अदालत के माध्यम से आसानी से हल किया जा सकता है। इसको लेकर बैंक तथा बैंक के ग्राहकों के बीच जागरूकता जरूरी है। आज के इस बैठक में बैंक प्रबंधकों ने भी अपनी अपनी बातें रखी।