
डेहरी ओन सोन. डेहरी अनुमण्डल विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उमा शंकर पाण्डेय उर्फ मुटूर पाण्डेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का शिष्ट मंडल नव पदस्थापित एएसपी शुभांशु मिश्रा को पुष्प कि गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया। इसी क्रम में अध्यक्ष श्री पांडे एसपी से विधि व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने व अनुमंडल कार्यालय में मुख्य मार्ग से जाने वाले रास्ते में अवैध पार्किंग से हो रही परेशानियों की जानकारी दी उन्होंने सुझाव दिया के मुख्य मार्ग के बदले पार्किंग जोन में वहां लगाने की व्यवस्था हो। मौके पर संघ के सचिव रितेश कुमार, कोषाधक्ष बिनोद कुमार पाल, हिमांशु पाण्डेय, रामनाथ राम, प्रवीण दुबे, नामो नारायण तिवारी, अभय दुबे, उमेश यादव, और काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।