
* 26 अप्रैल तक इन महाविद्यालयों द्वारा डेटा एवं अभिलेख जिला मुख्यालय को करना है समर्पित
सासाराम (रोहतास) अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग एवं अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा जो प्लस टू महाविद्यालयों/ विद्यालयों की संबद्धता से संबंधित था। जिसमें सासाराम में कुल आठ महाविद्यालय हैं जिनके द्वारा संबद्धता नियमावली 2011 के आलोक में जिला कार्यालय को अभिलेख एवं प्रपत्र में डाटा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसकी सूची इस प्रकार है
(1) राधा शांता कॉलेज तिलौथू, 15015
(2) जगजीवन कॉलेज डेहरी ऑन सोन 1517
(3) पटेल कॉलेज राम परीक्षा नगर 1518
(4) प्रिंसिपल बीपी सिंह महाविद्यालय भागवत नगर 1519
(5) बीएस कॉलेज हाटा चेनारी 1521
(6) ईश्वर दयाल भागवत प्रसाद सिंह कॉलेज गढ़ नोखा 1534
(7) स्वामी शिवानंद तीर्थ महाविद्यालय सासाराम 1540
(8) अवधूत भगवान राम महाविद्यालय सासाराम 1542
सभी महाविद्यालयों से संबद्धता नियमावली 2011 के आलोक में प्रतिवेदन की मांग की गई थी। जो जिले को अब तक अप्राप्त रहने के कारण जिलाधिकारी के द्वारा गठित टीम के द्वारा इन कॉलेजों की जांच नहीं हो पाई है। 26/4 /2023 तक इन सभी कॉलेजों को जांच कर एक प्रतिवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा जाना है। यदि इन महाविद्यालयों के द्वारा सहयोग, प्रपत्र में डेटा एवं अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो इन महाविद्यालयों की संबद्धता रद्द करने की अनुशंसा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से की जा सकती है।