
सासाराम। रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत नाद गांव निवासी इंजीनियर पुलकित सिंह को भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए दिया बधाई। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी बने ई पुलकित सिंह _जिला भाजपा टिम में सबसे कम उम्र के ई पुलकित सिंह को मिडिया प्रभारी बनाया गया है श्री सिंह ने इससे पूर्व में भाजयुमो के जिला प्रवक्ता, आईटी सेल के जिला संयोजक, तथा मंडल में भी कई दायित्वों को निर्वहन कर चुके है। श्री सिंह को मिडिया प्रभारी बनाए जाने से उनके पैतृक गांव नाद समेत जिला में खुशी का माहौल है ई पुलकित सिंह ने कहा की पार्टी ने मुझे भरोसा किया है मै पुरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जिमवारी का निर्वहन करूंगा।