
संवाददाता, सासाराम. सासाराम के व्यवहार न्यायालय में 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लीगल अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निर्देश पर इसका आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर आज रोहतास जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में जिले के तमाम न्यायिक अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक का नेतृत्व प्राधिकार के सचिव छेदी राम ने किया। इस दौरान सभी जजों से कहा गया कि वे अपने अपने कार्यालय के लंबित मामला के निष्पादन में प्राधिकार की मदद करें तथा ज्यादा से ज्यादा मामलों के लिए संबंधित पक्ष के बीच जागरूकता किया जाए। प्राधिकार के सचिव छेदी राम ने बताया कि क्रिमिनल कंपाउंड के अलावा अन्य मामलों का जल्द से जल्द निपटारा के प्रति न्यायालय प्रतिबद्ध है। इसी को लेकर 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।