
सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान ने डिजिटल बयान जारी कर कहा है कि नीतीश सरकार ने अपने ही ऐलान की धज्जियां उड़ा दी। बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है। शराबबंदी से सरकार को जो राजस्व की क्षति हुई है उसे भरपाई नहीं किया जा सकता।नीतीश सरकार अपना उल्टी गिनती देख आगामी लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर अब शराब पीकर मरने वालों के आश्रितों को चार चार लाख रुपए मुआवजे की राशि देने की घोषणा कर मनावता के आड़ में अब वोट की राजनीति शुरू कर दी है। इसके पूर्व नीतीश सरकार ने ऐलान किया था जो पिएगा वह मरेगा सरकार कोई मुआवजा नहीं देगी।