
शिवसागर (रोहतास) थाना परिसर में ईद पर्व को लेकर शिवसागर इंस्पेक्टर ईश्वरानंद पाल के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की। शिवसागर इंस्पेक्टर ईश्वरानंद पाल कहां की असामाजिक तत्व पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी मुख्य स्थानों पर पुलिस की कड़ी चौकसी रहेगी। यह पर्व सभी लोग मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें। स्थानीय थाना क्षेत्र से आए सभी वर्ग के बुद्धिजीवी लोग सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने शांति समिति की बैठक में भाग लिया। इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी धर्म के लोगों से अपील की गई। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्व के दौरान शांति अमन चैन बनाए रखें जिससे आपसी मतभेद न हो। कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी होने पर उपयुक्त नंबर पर तुरंत संपर्क स्थापित कर सकते हैं। जिससे प्रशासन आपकी सेवा में तत्काल मुख्य स्थल पर पहुंच सके। इस दौरान विभिन्न समुदाय के लोगों ने मुस्लिम भाइयों से कहा कि अगर हमारी कहीं भी जरूरत हो तो आप नि:संकोच हमें बुला सकते हैं हम सभी आपकी मदद के लिए सदैव तैयार रहेंगे। शांति समिति की बैठक के दौरान सभी धर्म के लोग सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।