
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( सर्व शिक्षा अभियान ) राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आज जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी अवस्थित राजकीय मध्य विद्यालय,भेड़िया/सुआरा में बिहार उन्नयन योजना के तहत स्मार्ट क्लासेज सह वर्ग 8 के छात्र छात्रों के विदाई समारोह में पहुचे. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डीपीओ आर.पी. सिंह एवं डेहरी दक्षिणी जिला परिषद सदस्य अजय कुशवाह बी.ई. ओ. कन्हैया कुमार ने संयुक्त रूप से किया. राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश ने अतिथीयों का स्वागत किया. वही विद्यालय के छात्राओं के द्वारा मनमोहक नृत्य की भी प्रस्तुति कि गई.
डीपीओ आर.पी.सिंह ने बताया कि बच्चे बच्चियों की शिक्षा के प्रति उनका लगाव जगजाहिर है। प्राइवेट स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस हुआ करता था। अब सरकारी स्कूलों में भी राज्य सरकार स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था कर रही जिससे सरकारी विद्यालय के बच्चे भी डिजिटल नॉलेज की आवश्कताओ की पूर्ति कर सके. जिसका फायदा यह होगा कि यदि किसी कारण से कोई स्टूडेंट स्मार्ट क्लासेस को अटेंड नहीं कर पाता है तो वह छुटे हुए क्लासेज को बाद में अटेंड कर पढ़ सकते हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को स्मार्ट क्लासेज का लाभ उठाने का अनुरोध किया।इस दौान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका अभिभावक एवं गणमान्य लोग सहित अन्य लोग उपस्थित थे.