
करगहर(रोहतास)प्रखंड करगहर अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें वर्ष 2023 एवं 2024 लक्ष्य पूर्ति हेतु अंत्योदय की डाटा एकत्रित कर संपुष्टि की जा रही है।साथ ही लाइन फ्लाइंग विभाग की जीविका संगठन द्वारा मिशन अंत्योदय के अंतर्गत वर्ष 2023 2024 के लिए सर्वे कर डाटा एकत्रित किया गया।जिसकी संपुष्टि आयोजित ग्राम सभा की बैठक में की जा रही है। पंचायती राज विभाग द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्य(एसडीजीएस) विषय वस्तु ग्राम पंचायत विकास योजना एवं ई ग्राम स्वराज पोर्टल में संशोधित वर्जन 2.0 आगामी वर्ष की योजनाओं का चयन किया जा रहा है।तत्पश्चात विशेष ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया द्वारा ही सुचारू रूप से किया जा रहा है। फल स्वरूप सभी जगह ग्रामीण जनता, पंचायती राज विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।परंतु अन्य लोग जैसे लाइन विभाग के सभी कर्मी, राजस्व कर्मी,आवास सहायक, आंगनबाड़ी सेविका,किसान सलाहकार आदि बैठक में अनुपस्थित पाए गए।ज्ञात हो कि सतत विकास लक्ष्य(एस डीजीएस) की कुल अहम बिंदु 17 है।बेहतर स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन,और सब के लिए शांति समृद्ध जीवन सुनिश्चित आदि करने के लिए सभी से आह्वान करता है। ग्राम पंचायत विकास योजना(जीपीडीपी) का मुख्य उद्देश्य है की ग्राम पंचायतों के लिए संवैधानिक रूप से यह अनिवार्यता की गई है कि उनके पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी)तैयार की जाए।मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया गण सहित सभी ग्रामीण जनता जनार्दन लोग उपस्थित रहे।