
डेहरी ऑन सोन। राजकीयकृत मध्य विद्यालय शिवगंज में प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में बाल संसद का गठन किया गया। गठन से पूर्व प्रधानाध्यापक ने बाल संसद के कार्य और उद्देश्य को बताया जिसमें छात्रों के नेतृत्व क्षमता का विकास एवं पद अनुसार कार्यों का निर्वहन किया जाना है। बाल संसद के गठन में कक्षा 6,7,8 के छात्र-छात्राओं में भाग लिया। कुल 129 उपस्थित छात्र छात्राओं ने बैठक का आयोजन कर बाल संसद के सभी मंत्री परिषद का चुनाव एवं प्रधानमंत्री के चुनाव में भाग लिया। इस क्रम में प्रधानमंत्री के लिए छात्रों के बीच से सपना कुमारी और अंकित कुमार पटेल का नाम आया। 2 नाम आने पर संख्या बल के आधार पर प्रधानमंत्री का पद के लिए छात्रों का चयन किया गया जिसमें सपना कुमारी को 48 छात्रों का समर्थन एवं अंकित कुमार पटेल को 54 छात्रों का समर्थन मिला कांटे की संघर्ष में अंकित कुमार पटेल प्रधानमंत्री चुने गए। इसी प्रकार उप प्रधानमंत्री के लिए सपना कुमारी निर्विरोध चुनी गई। स्वच्छता और स्वास्थ्य मंत्री के लिए निखिल कुमार और बबली कुमारी जल एवं कृषि मंत्री के लिए हिमांशु कुमार एवं दुर्गा कुमारी पुस्तकालय विज्ञान मंत्री के लिए मिठू कुमार माया कुमारी सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री के लिए पूर्वी दास मयंक कुमार बाल सुरक्षा मंत्री के लिए आकाश कुमार और किरण कुमारी एवं शिक्षा मंत्री के लिए कुमार सक्षम और अनामिका कुमारी का चयन उपस्थित छात्र छात्राओं ने किया । हर मंत्रालय का एक मुख्य एवं एक उप पद पर चयन किया गया। बच्चे अपने मंत्रालय को पाकर काफी खुश थे। प्रधानाध्यापक ने बच्चों को मंत्रालय के अनुसार उनके कार्यों को बारीकी से बताया गया यह भी कहा गया कि समय अनुसार बाल संसद विद्यालय के संचालन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाएंगे एवं बाल संसद के संयोजक प्रेमचंद प्रसाद को बनाया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षिका चंचला द्विवेदी प्रेमचंद प्रसाद विभा कुमारी चिंतामणि कुमारी नसरीन मौजूद थी।