
करगहर(रोहतास) करगहर प्रखंड बड़हरि थाना अंतर्गत महेशपुर निवासी मनोज उपाध्याय,सत्येंद्र उपाध्याय,तथा शैलेंद्र उपाध्याय तीनों पिता स्वर्गीय दशरथ उपाध्याय ग्राम महेशपुर थाना बड़हरी जिला रोहतास ने कांड संख्या 122/23 की प्राथमिकी अभियुक्त पुलिस की भारी दबिश के कारण खुद जाकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर लिया।बताया जाता है कि काफी दिनों से फरार चल रहे थे।जिसे पुलिस को हर हाल में तलाश थी। पुलिस की भारी दबिश के कारण अभियुक्त को यह उपाय सहज एवं सरल समझ में आया तभी अभियुक्त खुद से जाकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर लिया। मामले की जानकारी बड़हरी थानाध्यक्ष जितेंद्र पांडे ने दी। पुलिस ने दो वारंटी को भी गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम चंदन कुमार सिंह है. जो सेमरिया के रहने वाले हैं. जबकि दूसरा सुरजीत कुमार संबंधित थाना क्षेत्र के ग्राम गोरी का रहने वाला है.