
जय प्रकाश मौर्य, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). आरपीएफ डेहरी ने पति से बिछड़ी हुई पत्नी को मिलाने का काम किया है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को गाड़ी संख्या 03384 DN डेहरी ऑन सोन स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 05 पर सुबह पहुंची. जिसके बाद ड्यूटी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार दास और प्रधान आरक्षी जितेंद्र कुमार द्विवेदी एवं आरक्षी सर्वोदय पासवान ने गाड़ी को अटेंड किया. जिसके बाद पति राम सिंह के दिए जानकारी के अनुसार, गाड़ी में महिला की खोजबीन और फोटो से मिलान की गई. महिला को आरपीएफ ने सुरक्षित उतारा और पति को इसकी सूचना दी. आरपीएफ ने पति के सत्यापन के बाद महिला को सौंप दिया. बताया जा रहा है दोनों प्रयागराज छिवकी से फेसर स्टेशन तक की यात्रा कर रहे थे। दीन दलाय उपाध्याय जंक्शन में महिला का पति ट्रेन खुल जाने के कारण चढ़ नही पाए थे।