
डिजिटल टीम, डेहरी. रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. एसपी के अनुसार, अपराधकर्मी के संबंधित थाना क्षेत्र के समहुता गांव के तरफ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के योजना के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की. उन्होंने बताया कि पुलिस बल को देख गोबिंद कुमार को एक देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है.