
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी प्रखंड में आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में ईद मिलन समारोह का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक श्री आनंद सिंह और संस्था के चेयरमैन श्री जितेंद्र सिंह जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । मुख्य आकर्षण के रूप में सीनियर विद्यार्थियों के द्वारा एक कव्वाली प्रस्तुत की गई जिसका उद्देश्य सांप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द्र था । इसके साथ ही वर्तमान सत्र में नए एडमिशन लेने वाले प्ले ग्रुप के सभी बच्चों और उनके अभिभावकों का स्वागत प्ले कक्षा की अध्यापिका पूजा श्रीवास्तव के द्वारा केक काटकर और मुंह मीठा कराकर किया गया । बताते चलें की ईद के त्यौहार का मुख्य संदेश पूरे समाज और विश्व में भाईचारा आपसी मेलजोल और प्रेम को बढ़ाना है । निदेशक श्री आनंद सिंह ने कहा कि विद्यालय एक लोकतांत्रिक संस्था है जहां सभी धर्म संप्रदाय के विद्यार्थियों के बीच समानता और सद्भाव के आधार पर शिक्षा दी जाती है उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम को विद्यालय स्तर पर मनाने का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों में आपसी भाईचारा प्रेम सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ाना है। इस मनमोहक आकर्षक कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हर्ष पूर्वक भाग लिया और उनके साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों एवम अभिभावकों के बीच सेवईयां बांटी गई। मौके पर उपस्थित विद्यालय प्राचार्या प्रेमलता शर्मा ,नारायण सिंह , रवि श्रीवास्तव, श्वेता प्रकाश ,पूजा श्रीवस्तव, मरियम खातून, अफसाना ,नीति सिंह, सुनील कुमार प्रजापति,थे बिहार विधान परिषद M L C प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी जी मौजूद थे।