
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). भारत सरकार के खाद्य, उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री व बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल खड़े किए हैं तथा कहा है कि बिहार सरकार शराब माफिया को पनाह देने वाली है। ऐसे में इस सरकार के रहते शराबबंदी कभी सफल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि तमाम शराब माफिया आज सरकार में बने हुए हैं तथा गली-गली में शराब बेचे तथा पिए जा रहे हैं। ऐसे में सीएम के संवेदनहीनता के कारण ही लोग शराब पीकर मर रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि वह पलटनिया मुख्यमंत्री हैं। सोलह सिंगार करके वह बैठे हुए हैं? लेकिन विपक्ष का कोई नेता उन्हें पूछ नहीं रहा है। कारण यह है कि नीतीश में अब सौंदर्य क्षमता समाप्त हो गई है। वे अविश्वसनीय एवं संवेदनहीन हो गये है। भारतीय जनता पार्टी के दबाव के बाद शराब पीकर मरने वालों को मुआवजा देने की घोषणा तो किया गया, लेकिन उसमें भी शर्त लगा कर अपने नियत का परिचय दिया हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नीतीश कुमार जहरीला दांत लेकर घूम रहे हैं। वह किसी को भी काट सकते हैं।