
संवाददाता, सासाराम। सासाराम के पुराने थाना भवन में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील सासाराम में ईद के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन द्वारा यह बैठक आयोजित की गई। इसमें शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। अध्यक्षता सदर एसडीओ मनोज कुमार ने किया। इस दौरान एसडीपीओ संतोष कुमार राय तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। बता दें कि रामनवमी के दौरान सासाराम में उपद्रव हुआ था। जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।