
दिनारा (रोहतास) स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात क्षेत्र से एक देशी कट्टा एवं हथियार निर्माण करने वाली मशीन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार थाना क्षेत्र के बीसी कला गांव निवासी रूपचंद शर्मा के पुत्र ललिता शर्मा एवं ललीता शर्मा के पुत्र उमाशंकर शर्मा के घर से एक देशी कट्टा एवं कट्टा बनाने वाली उपकरण मशीन बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय भेज दिया है।