
दिनारा (रोहतास) प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को सांसद सह मंत्री भारत सरकार आश्विनी कुमार चौबे की उपस्थिति में प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खनिता गुनसेज का सांसद आदर्श ग्राम योजना के प्रगति की समीक्षा की गई। वहीं केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में आपका सेवक आपके द्वार के अंतर्गत जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल कार्यक्रम में नल जल से जुड़ी समस्या की अधिकता रही, साथ ही बिजली बिल सहित जर्जर तार की समस्या, खाद की हो रही किल्लत व कालाबजारी की समस्या, नहर सिंचाई की समस्या, पशु शेड की राशि भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरीला रघुनाथ पुर के भूमि का अतिक्रमण, भानस व कोइरियां अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र कार्य पूर्ण होने के वावजूद अन्य जगह पर किराए पर केंद्र चलने से हो रही समस्या से ग्रामीणों ने अवगत कराया। प्रखंड के मेदनीपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह सिड्यूल बनने के वावजूद पंचायत में नियुक्त कर्मियों को पंचायत भवन पर नहीं बैठने का मामला उठाया। केंद्रीय मंत्री लोगों की समस्या को ध्यान पूर्वक सुना तथा सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर समाधान करने को कहा। कार्यक्रम में एसडीएम बिक्रमगंज उपेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ बिक्रमगंज शशिभूषण सिंह, सिविल सर्जन रोहतास के एन तिवारी, बीडीओ प्रदीप कुमार, सीओ आदित्य कुमार, आर ओ दिब्या कुमारी, बीपीआरओ रोहित राज, पी ओ रविभूषण ओझा, सीडीपीओ शशि कुमारी, एमओ प्रदीप कुमार पटेल, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, कृषि, बिजली विभाग सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।मौके पर नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद विवेकानंद पाण्डेय, मुखिया मुरलीधर दुबे, धर्मेंद्र कुमार राय, भाजपा नेता जनार्दन सिंह, प्रदीप पाण्डेय, परमहंस राय, बच्चन जी चौबे, जयशंकर पाठक उर्फ मन्टू पाठक, उपेंद्र ओझा, संतोष शर्मा, विजय क्रांति, अनीश कुमार सिंह, जनार्दन पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।