
शिवसागर (रोहतास) जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के एनएच – 2 पर टॉल प्लाज़ा के समीप तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से एक किन्नर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक किन्नर अपने कार्य को लेकर हर रोज की भाती आज के दिन शुक्रवार को भी पैसा मांगने को लेकर शिवसागर टॉल प्लाज़ा पहुचा था।वही ढका लगने के बाद जब तक किन्नर वहा पहुँचते तब तक ट्रक चालक मौके का फेदा उठा भाग निकला।यह घटना होने के बाद घटनास्थल पर लोगो की भीड़ एकजुट हो गई और इस घटना की जानकारी शिवसागर पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही शिवसागर पुलिस मौके पर पहुँच घायल किन्नर को ईलाज के लिए एन एच ए आई के ट्रैफिक एम्बुलेंस की मदद से सासाराम के ट्रामा सेंटर भेजा।जहा ईलाज कर रहे डॉक्टर ने घायल किन्नर को मृत घोषित कर दिया गया।घटना के बाद मृतक किन्नर की पहचान पिंकी किन्नर के रूप मे की गई।मृतक किन्नर पिंकी किन्नर को लेकर साथी किन्नर गुड्डी किन्नर ने बताया कि यह दिनारा थाना क्षेत्र के चिलहरुआ गांव का रहने वाला था।वह हर रोज की भांति आज भी अपने कार्य को लेकर साथियों के साथ टॉल प्लाज़ा पर गया हुआ था। वही टॉल प्लाज़ा पर हम सभी साथी पैसे मांग किसी तरह गुजरा करते हैं। पैसे मांगने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने के कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद हम सभी किन्नर वहा जुट ईलाज के लिए सासाराम के ट्रामा सेंटर ले गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।मौत की घटना के बाद शिवसागर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के समय भी आस-पास की सभी किन्नर सदर अस्पताल सासाराम पहुची हिई थी।और अपने साथी की मौत पर शोक जता सरकार के मुआवजे की मांग की। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगो ने बताया कि ट्रक के चपेट में आने से पिंकी किन्नर की मौत हो गई।मौत के बाद घटना स्थल पर भारी संख्या में पलक झपकते की किन्नरों को भीड़ एकजुट हो गई। वही इस घटना को लेकर पहुचे शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने अपने सूझ-बूझ से किन्नरों को कड़ी मस्कत के बाद समझा बुझाकर कर शांत कराया। अगर यहा पहुँच थानाध्यक्ष राकेश गोसाई किन्नरों को शांत नही कराते तो आज घटना को लेकर घुसाए किन्नर सड़क जाम कर आगजनी भी करते।