
मस्जिदों में ईद की नमाज के वक्त सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था
डेहरी आन सोन रोहतास
डेहरी अनुमंडल शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने अपने मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन चैन की दुआएं मांगी। शुक्रवार की शाम चांद दिखाई देने के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू कर दिया। डेहरी में सुबह 8:15 बजे बारह पत्थर जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई। लोगों ने नमाज अदा कर देश दुनिया में अमन चैन की दुआएं मांगी। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभांक मिश्र, मजिस्ट्रेट विजय कुमार की तैनाती रही।
डेहरी नगर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को ईद की नमाज सकुशल संपन्न हो गई। अनुमंडल प्रशासन द्वारा शहर के तमाम मस्जिदों पर ईद के नमाज को देखते हुए मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की तैनाती शनिवार सुबह से ही की गई थी । एसडीपीओ शशांक मिश्रा पुलिस बलों के साथ बारह पत्थर जामा मस्जिद के पास लोगों के साथ मौजूद थे । देर शाम तक गले मिलने का चलता रहा दौर इस बार भीषण गर्मी एवं हलक सुखाने वाले तेज पछुआ हवाओं और बिजली कटौती के बीच पूर्वी हवा के उमस भरे दिन के बावजूद इस पवित्र रमजान माह में रोजा रखने वालों की कोई कमी नहीं रही। काफी शिद्दत के साथ बच्चों सहित वृद्ध लोगों ने रोजा रखा और नमाज अदा की है।
देर शाम तक लोगों के गले मिलने का और एक दूसरे को दुआ देने का दौर चलता रहा। हिंदू मुस्लिम का भेद मिटाते हुए मुबारकबाद दी गई। मौके पर डीएसपी शुभांक मिश्र, राजीव रंजन मौलाना एहसानूल हक कासमी, समाजसेवी अख्तर अंसारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी, नगर पूजा कमेटी के मुन्नालाल कसेरा, कुंवर सिंह, तपेश्वर सिंह, जोखन चंद्रवंशी, प्रकाश पासवान, धनंजय ठाकुर, धीरज चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।