
सासाराम (रोहतास) 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बिहार के स्वाभिमान एवं तेगवा बहादुर के नाम से मशहूर बाबू वीर कुंवर सिंह के 23 अप्रैल को विजयोत्सव दिवस के अवसर पर जनता दल (यूनाईटेड) के मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने सासाराम नगर निगम के महावीर स्थान में “पानशाला” का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बाबू वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। रिंकू सिंह ने कहा कि “विजयोत्सव दिवस” के अवसर पर “पानशाला” का उद्घाटन कर आत्म संतुष्टि मिल रही है। इस पानशाला से गरीब एवं असहाय को स्वच्छ पानी उपलब्ध होगी। जिसे पीकर प्रचंड गर्मी में उन्हें राहत मिलेगी। 23 अप्रैल को विजयोत्सव दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है। किसी भी महापुरुषों को उसके धर्म एवं जाति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में हिंदू मुस्लिम आपस में मतभेद भुलाकर अंग्रेजों के विरुद्ध एकजुट होकर युद्ध का बिगुल बजाया था। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर अंग्रेजों से युद्ध किया था। जिसका नेतृत्व बाबू वीर कुंवर सिंह ने किया था। बाबू वीर कुंवर सिंह ने साबित किया था कि आजादी का जंग लड़ने के लिए किसी उम्र की जरूरत नहीं पड़ती केवल देशभक्ति का जज्बा रहना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रुप से अश्वनी कुमार सिन्हा अधिवक्ता, प्रोफेसर रामजी सिंह, राजू सिंह अधिवक्ता, सुनील कुमार सिंह, सिकंजय सिंह, मिथिलेश कुमार सिन्हा अधिवक्ता, प्रोफेसर मुन्ना सिंह, विजय कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, संतोष सिन्हा, कमलेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, त्रिभुवन सिंह, नागेश प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश सिंह, बबलू गुप्ता, आकाश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।