
- लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को ले युवा लोजपा की समीक्षा बैठक संपन्न
सासाराम (रोहतास) कुशवाहा सभा भवन में लोजपा के युवा अध्यक्ष प्रेमतोष कुमार सिंह उर्फ बंटी की अध्यक्षता में पार्टी की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें प्रदेश के युवा उपाध्यक्ष विवेक पांडेय, प्रदेश सचिव संजय पासवान, बक्सर महिला सेल के अध्यक्ष पूनम मिश्रा की देखरेख में समीक्षा बैठक की गई। उनके साथ जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने भाग लिया। रोहतास जिले के सभी 19 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे। 28 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष युवराज जमुई सांसद का आगमन दिनारा प्रखंड, कृष्णमूर्ति दिनारा प्रखंड राजपुर, सासाराम आयोजित जनसभाओं तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। मौके पर प्रियांशु सिंह, रंजन कुमार सिंह, धनंजय सिंह, अशोक सिंह, मंगल पासवान, रिशु कुमार सिंह, बीटू कुमार, शुभम सिंह, शशि कुमार, निर्मल पासवान, रजित पासवान, लव कुश कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद थे।