डेहरी आन सोन (रोहतास ) जिले के नोखा थाना क्षेत्र से फ्लिप्कार्ड कर्मी से एक लाख 78 हजार रुपये लूट के मामले में शनिवार देर शाम नासरीगंज मोड़ से गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार अपराधियो के पास से दो देशी कट्टा ,18 जीवित कारतूस ,लूट में प्रयुक्त बाइक व कार बरामद किया है । एसपी विनीत कुमार के अनुसार, नोखा थाना क्षेत्र मे फ्लिपकार्ट कर्मी के साथ हथियार का भय दिखाकर गत17 अप्रैल को एक लाख 78 हजार रुपये से अधिक की राशि लूट लिया था । इस मामले मे संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था।उन्होंने बताया कि पुलिस ने थाना क्षेत्र के नासरीगंज मोड़ के पास से तीन आरोपियों को देरशाम गिरफ्तार कर लिया। जिसमे नासरीगंज थाना क्षेत्र के अतिमी गांव का रहने वाला रविरंजन सिंह, बघैला थाना क्षेत्र के कारन का रहने वाला अजीत यादव और नोखा थाना क्षेत्र के खराड़ी का रहने वाला रोहित कुमार शामिल है।
उन्होंने बताया की आरोपियों के पास से 2 देशी कट्टा, 18 जिन्दा कारतूस, 2 मोबाईल, तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं कार बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि नोखा थानान्तर्गत 17 अप्रैल को भारत पेट्रोल पम्प के पास तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा फ्लिपकार्ट के कर्मी को रोककर अवैध हथियार का भय दिखाकर नगद और मोटरसाईकिल लूट लिया गया था। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर नोखा थाना काण्ड में एफआईआर दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में से दो पर रोहतास और औरंगाबाद जिले के कई थानों में गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।