
डेहरी आन सोन(रोहतास) नगर थाना क्षेत्र के बाल गोविंद बिगहा स्थित आवास पर वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ हरिभूषण की शनिवार को संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई ।वे लगभग 80 वर्ष के थे । बताया जाता है कि उनके कमरे से धुआं निकलता देख वहां कार्यरत कर्मचारी उनके कमरे के पास पहुचे ।दरवाजा बंद था ।कमरे का दरवाजा तोड़ आग पर काबू पाया ।चिकिसक का शरीर झुलस गया था वे मरे पड़े थे । उनके मृत्यु की खबर शहर में आग की तरह फैल गई ।शहर के कई वरीय चिकित्सक मौके पर पहुच स्थित को देखा व दुख जताया । बताया जा रहा है कि उनकी पुत्री दिल्ली से रवाना हो गई है ।देर रात उसके आने के बाद ही कोई निर्णय हो सकेगा ।
थानाध्यक्ष आदिल बेलाल ने कहा कि अभी तक चिकित्सक के संदिग्ध मौत की कोई सूचना नही है ।सूचना मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।