
नौहट्टा।रोहतास प्रखंड मुख्यालय से कैमूर जिला के अधौरा तक सड़क का निर्माण होना है। इसके लिए आ ईडी विभाग ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। सडक दो भाग बांटा गया। रोहतास से बरकट्टा तक तथा दुसरा भाग बरकट्टा से अधौरा तक निर्माण किया जाएगा। बरकट्टा तक चौतीस किमी के लिए एक सौ अठारह करोड़ का विभाग ने टेंडर निकाला था। कार्यपालक अभियंता जियाउद्दीन ने बताया कि टेंडर को तीन संवेदको ने भरा है। तीनो की कागजात की जांच की प्रक्रिया चल रही है। कागजात जांच के बाद अगली प्रक्रिया की जाएगी। बता दें कि रोहतास अधौरा मार्ग का निर्माण साठ के दशक में केंद्रीय मंत्री बाबू जगजीवन राम ने कराया था उसके बाद उसकी मरम्मत भी नही की गयी जिसके कारण सड़क बुरी तरह खराब हो गयी। इन दिनो सड़क पर धूल इतनी है कि बस का चक्का धूल मे डुब जाता है। घाटी मे हिचकोले खाते गाड़ी जाती है तथा कई बार घाटी चढने के क्रम मे गाड़ी खाई मे गिर चुकी है। खाई मे गाडी पलटने से दर्जनों लोग काल कवलित हो चुके हैं। जहां घाटी काफी खराब है गाड़ी वाले सवारी उतारकर पार करते हैं। रोहतास अधौरा सडक पहाड़ के एक सौ सोलह गांव का मेरूदंड है। सडक के निर्माण हो जाने से पहाड के गांवो का काफी विकास होगा। वहीं पर्यटकों के लिए सीनरी प्वाइंट हो जाएगा। सड़क निर्माण से रोहतासगढ शेखबहबल शहीद चौरासन किला. गणेश मंदिर अलसानी, सावनस्रोत आदि कई मनमोहक स्थल है। रोहतासगढ पंचायत के मुखिया नागेंद्र यादव तोराब नियाजी श्यामनारायण उरांव मुकेश सिंह अजय देव आदि बताते हैं कि रोहतास अधौरा सड़क निर्माण से दो जिला आपस मे तो जुडेगे लेकिन इससे देश विदेश के लोग पहुंचेगे जिससे रोहतास बाजार व बरकट्टा बाजार का काफी विकास होगा।